Divya Bhatnagar के निधन के बाध उनके भाई ने कही ये बात, लोगों का किया शुक्रिया | Boldsky

2020-12-08 1

There is a wave of mourning in the entertainment industry after the small screen big actress Divya Bhatnagar died on Monday morning due to corona virus infection. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai serial's condolences on the demise of the actress. Meanwhile, after Divya's death, a message has been released from her own Instagram account, thanking friends, family and fans. Actually this post has been written by his brother Dev Bhatnagar. He has also given information about this at the end of the post.

छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री दिव्या भटनागर की सोमवार सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत होने के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल की ऐक्ट्रेस के निधन पर उनके तमाम सहयोगियों ने शोक व्यक्त किया है। इस बीच दिव्या निधन के बाद उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट से एक संदेश जारी किया गया है, जिसमें दोस्तों, परिवार और फैन्स का शुक्रिया अदा किया गया है। दरअसल यह पोस्ट उनके भाई देव भटनागर की ओर से लिखी गई है। पोस्ट के अंत में उन्होंने इसकी जानकारी भी दी है।

#DivyaBhatnagar